सैलानियों को जल्द होंगे रोहतांग दर्रे के दीदार, प्रशासन ने लिया गुलाबा बैरियर का जायजा
punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 11:08 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): पर्यटन स्थल रोहतांग के दीदार अब पर्यटक कर सकेंगे। रोहतांग की तरफ गाड़ियां भेजने और रोहतांग के दीदार करने को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन जल्द ही रोहतांग मार्ग पर गुलाबा बैरियर को बहाल कर सकता है। मनाली प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक मनाली द्वारा गुलाबा बैरियर का निरीक्षण किया गया। प्रशासन ने गुलाबा तक रोड को सही पाया। एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि ब्यास नाला तक प्रशासन द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया है तथा ब्यास नाला तक सड़क पूरी तरह बहाल है। कहीं कुछ जगहों पर सड़क की मुरम्मत का कार्य बाकी है जो जल्द ही बीआरओ को बोल कर पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के रोजगार को देखते हुए स्थानीय विधायक एवं शिक्षा मंत्री द्वारा जल्द रोहतांग को बहाल करने के लिए प्रशासन को निरीक्षण के आदेश दिए थे उन पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने निरीक्षण किया है। मनाली के पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि स्थानीय जनता का रोजगार रोहतांग से जुड़ा है। मनाली में पर्यटन को बढ़ाने में रोहतांग की बहुत अहम भूमिका है। इसलिए रोहतांग का जल्द खुलना बहुत आवश्यक है। सुरेंद्र ठाकुर के अनुसार एक-दो दिनों में पर्यटक राहला फाल तक पहुंचकर बर्फ के दीदार कर सकेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here