खड्ड में अठखेलियां कर रहे थे पर्यटक, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि...

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 01:28 AM (IST)

पालमपुर: कुछ दिन पहले डी.एस.पी. बैजनाथ के पी.एस.ओ. के बेटे स्माइल कुमार की बिनवा खड्ड में डूबने से मौत हो गई थी। इसे देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों को खड्डों में जाकर अठखेलियां करने पर सचेत किया है। इस दौरान पुलिस ने रविवार के दिन सौरभ वन विहार, न्यूगल पुल परौर व अन्य स्थानों पर खड्डों में नहा रहे पर्यटकों को रोका। पर्यटन सीजन के चलते बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक पर्यटन स्थलों में घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं खड्डों में चेतावनी बोर्ड होने के बावजूद पर्यटक अपनी जान से खेल रहे हैं। 

PunjabKesari

पहले भी मची थी अफरा-तफरी 
बता दें कि कुछ दिन पहले भी सौरभ वन विहार के साथ लगती न्यूगल खड्ड में आए तेज बहाव से पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई थी। इस बाबत डी.एस.पी. विकास धीमान ने कहा कि रविवार के दिन पर्यटन स्थल के साथ लगती खड्डों में नहा रहे पर्यटकों को पुलिस ने खड्डों से बाहर निकाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News