कुफरी में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने उठाया स्कीइंग का लुत्फ, ट्रैफिक जाम से भी होना पड़ा दो चार

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 06:44 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पर्यटन केंद्र कुफरी सहित आसपास की ऊंचाई वाली चोटियों में सुबह से शुरू हुआ हिमपात दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरान कुफरी में 4 से 5 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फबारी के चलते शिमला से कुफरी की ओर पर्यटकों ने रुख किया और एम्यूजमैंट पार्क व हिपहिप हुर्रे में स्कीइंग का लुत्फ उठाया। कुफरी पहुंचने के लिए पर्यटकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। बर्फबारी के बीच कई गाड़ियां बीच मार्ग पर फंस गईं। इसके चलते कुफरी मार्ग पर दिनभर जाम भी लगा रहा, ऐसे में पुलिस कर्मियों की सहायता से वाहनों को सड़क मार्ग से हटाया गया। सड़क से बर्फ हटाने के लिए लोक निमार्ण विभाग की ओर मशीनों तैनात की गईं हैं, जिनके द्वारा मार्ग को साफ करने का कार्य दिन भर चलता रहा, जिससे शाम तक पर्यटक वापस शिमला आसानी से पहुंच सके।
PunjabKesari, Car Image

ऊपरी शिमला में एचआरटीसी के 62 रूट प्रभावित

बर्फबारी के बीच सुबह अप्पर शिमला के कई क्षेत्र राजधानी शिमला से कटे रहे। भारी हिमपात होने के कारण चौपाल, रोहड़ू, ठियोग, रामपुर मुख्य सड़क मार्ग प्रभावित रहे। ऐसे में एचआरटीसी के करीब 62 रूट प्रभावित रहे। निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद दो से तीन बसें ट्रायल पर रूट पर भेजीं जोकि देर शाम अपने गंत्वय स्थानों पर पहुंचीं। निगम अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल रात में जाने वाले रूट निगम ने संस्पैंड किए हैं। रविवार को भी बस सेवाएं मौसम पर निर्भर रहेंगी।
PunjabKesari, JCB Machine Image

बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी

जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऊपरी शिमला में हुई ताजा बर्फबारी से बंद हुई सड़कों को युद्ध स्तर पर खोलने का कार्य किया जा रहा है। जगह-जगह पर मशीने तैनात की गई है। वहीं फिसलन वाले स्थानों पर रेत व बजरी पहले ही रखी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News