कल पूरे चम्बा शहर समेत आस-पास के क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 02:50 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल चम्बा-1 के अधीन आने वाले 33/11 के.वी. सबस्टेशन चम्बा लाइनों की मुरम्मत की जाएगी। लाइन के जरूरी रखरखाव एवं मुरम्मत के चलते लिए शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. राज सिंह ने बताया कि 33/11 के.वी. सबस्टेशन चम्बा व मरेड़ी के तहत आपे वाले सभी 11 के.वी. फीडर से चलने वाले सभी क्षेत्र जैसे की चम्बा शहर के सभी मोहल्ले, करियां, मुगला, लुड्डू, कठन्ना, सरोल पंचायत, घोल्टी, भद्रम, हरीपुर पंचायत, दयोली सेई, पलुही पंचायत, राजपुरा, फोल्गत, जटकरी, कोलका, भालका, गेट, ओड़ा पंचायत, साच, नगोड़ी, खज्जियार, तड़ोली, पावर हाउस पलयूर, साहू व अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक या कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी।

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर रहेगा। इस दौरान लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। अगर बिजली नहीं हुई तो सब कुछ प्रभावित होगा। कामकाज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ठप्प रहेंगे। हालांकि विभाग द्वारा लोगों को पहले सचेत कर दिया है, ताकि किसी को परेशानी न उठनी पड़े। जहां पर इन्वर्टर की व्यवस्था उपलब्ध होगी वह तो अपने कार्यों को निपटा लेंगे, लेकिन जिसके पास ऐसी सुविधा नहीं होगी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। समय-समय पर बिजली की लाइनों की मुरम्मत व रखारखाव के लिए कट लगाना भी जरूरी है, ताकि बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। बिजली बार्ड ने लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News