हिमाचल के शहरों की आबोहवा में हो रहा सुधार, शहरों की संख्या 4 से बढ़कर 6 पहुंची
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 12:14 PM (IST)

शिमला, (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश के शहरों की आबोहवा में सुधार हो रहा है। राज्य में अच्छी आबोहवा वाले शहरों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। गत वर्ष यह संख्या 4 थी। राहत वाली बात यह है कि राज्य के औद्योगिक नगर परवाणू की आबोहवा भी अच्छी हो गई है। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार जिन 6 शहरों की आबोहवा अच्छी हो गई है उनमें शिमला, धर्मशाला, मनाली, सुंदरनगर, डमटाल व परवाणु शामिल हैं, जबकि पिछले सप्ताह शिमला, धर्मशाला, मनाली व सुंदरनगर की आबोहवा अच्छी थी। सोमवार को शिमला का ए.क्यू.आई. (एयर क्वालिटी इंडैक्स) 22 रिकार्ड किया गया।
इसी तरह ए.क्यू.आई. धर्मशाला में 21, मनाली में 27, सुंदरनगर में 36, डमटाल में 48 तथा परवाणू में 38 रिकार्ड किया गया। इसके अलावा राज्य के 5 शहरों में ए.क्यू.आई. सैटिसफैक्टरी पाया गया है। इसमें ऊना में ए.क्यू.आई. 67, पांवटा साहिब में 69, कालाअंब में 89, बरोटीवाला 62 तथा नालागढ़ में 56 पाया गया है। राज्य के एक शहर का ए.क्यू.आई. मॉडरेट रहा है। इसमें बद्दी का ए.क्यू.आई. 160 रिकार्ड किया गया है।