Himachal: बिजली बोर्ड पैंशनर्ज फोरम ने बिजली बोर्ड को दिया 2 सप्ताह का अल्टीमेटम
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 09:22 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड पैंशनर्ज फोरम बोर्ड प्रबंधन ने 2 सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। यदि 2 सप्ताह में मांगें पूरी नहीं होती हैं तो पैंशनर्ज बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे। प्रदेशाध्यक्ष एएस गुप्ता व महासचिव चन्द्र सिंह मंडयाल ने कहा कि बोर्ड प्रबंध निदेशक को 2 सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है, जिसके बाद वे प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड प्रबंधन के विरुद्ध सीधी कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व बिजली बोर्ड की होगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड के साथ पहले हुईं विभिन्न बैठकों में उनकी मांगों को मान लिया गया था, लेकिन इन्हें कार्यान्वित नहीं किया जा रहा है।
विशेषतया बिजली बोर्ड का वित्त एवं लेखा विंग एक सफेद हाथी की भूमिका निभा रहा है, जो बिजली बोर्ड के वित्तीय प्रबंधन करने में सर्वथा असफल है। पिछली बैठकों में यह मान लिया गया था कि बोर्ड के संसाधनों में से ठेकेदारों व पैंशनरों को उचित अनुपात में भुगतान जारी रखा जाएगा। लेकिन अब यह पाया जा रहा है कि ठेकेदारों को तो तुरंत भुगतान किया जाता , जबकि पैंशनरों के भुगतान को अनावश्यक तौर पर स्थगित किया जाता है जिस कारण प्रदेश सरकार के पैंशनरों के विपरीत बिजली बोर्ड के पैंशनरों को अभी तक उनके देय एरियर का भुगतान नहीं किया गया।