ऐतिहासिक सैरगाह में निगम ने बनाया टॉयलेट, लोगों में भारी रोष

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 02:24 PM (IST)

नाहन(सतीश): वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेन्टर क्लब तथा पर्यावरण समिति नाहन ने शहर की एकमात्र सैरगाह शमशेर विला में नगर पालिका द्वारा लगाए गए बायो टॉयलेट पर विरोध जताया है वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि यहां लोग कुछ समय के लिए ही घूमने आते हैं। जिस कारण यहां पर टॉयलेट की आवश्यकता नहीं है। यदि टॉयलेट यही स्थापित किया गया तो इसका सही इस्तेमाल ना होकर समाज के शरारती तत्व इसे नशे का अड्डा बना देंगे। उन्होंने कहा कि इस बायो टॉयलेट को सैरगाह परिसर से बाहर लगाया जाए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका सही इस्तेमाल हो सके।
PunjabKesari

इतना ही नहीं उन्होंने शहर के बीचोंबीच स्थित काली स्थान तालाब की बदहाली पर भी चिंता जताई है। उकी मांग की है कि इस तालाब को और गहरा किया जाए तथा समय-समय पर इस तालाब की सफाई की जाए। दूसरी ओर कुछ ही समय में गिरी पेयजल योजना का पानी नाहन शहर पहुंचने वाला है जिसके स्टोरेज के लिए फिलहाल कोई प्रबंध नहीं है। नागरिकों ने सलाह दी है कि इस तालाब में स्टोर टैंक बनाया जाए और इस टैंक के ऊपर बच्चों के लिए एक पार्क बनाया जाए।ताकि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सके।

-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News