Una: नंगलखुर्द में अवैध खनन करने पर टिप्पर व जे.सी.बी. जब्त, 1,25,000 रुपए वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 04:38 PM (IST)

टाहलीवाल, (गौतम): नंगलखुर्द गांव से सटी स्वां नदी में अवैध माइनिंग करने पर पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जे.सी.बी. मशीन व टिप्पर को जब्त कर लिया। टाहलीवाल पुलिस थाने के एस.एच.ओ. रिंकू सूर्यवंशी, हैड कांस्टेबल इकबाल सिंह, कांस्टेबल अंकुश कुमार व मुनीश कुमार पर आधारित टीम ने गांववासियों की सूचना के आधार पर ललड़ी व नंगलखुर्द से सटी स्वां नदी में दबिश देकर अवैध खनन पर शिकंजा कसा।

इस दौरान पुलिस टीम ने गांववासियों के सहयोग से अवैध खनन में संलिप्त एक जे.सी.बी. मशीन व एक टिप्पर को मौके से पकड़ा और दोनों वाहनों को टाहलीवाल पुलिस थाने में जब्त किया गया है। इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त लोगों से गांववासियों की जमकर बहसबाजी भी हुई और नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। पुलिस ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को शांत किया और अवैध खनन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाते हुए दोनों वाहनों के मालिक ध्यान सिंह निवासी ऊना को 1,25,000 रुपए जुर्माना किया और भविष्य में अवैध खनन न करने की चेतावनी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News