डल्हौजी-बनीखेत मार्ग पर मृत मिला बाघ का शावक

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 04:42 PM (IST)

डल्हौजी (सतीश): डल्हौजी-बनीखेत मार्ग पर बाघ का शावक मृत अवस्था में मिला है। वन विभाग की टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को सुबह डल्हौजी के समाचार पत्र विक्रेता सुरेश कुमार और कुंजलाल बनीखेत से अखबारों के बंडल लेकर डल्हौजी की तरफ आ रहे थे। उन्हें रास्ते में सड़क किनारे बाघ का शावक मृत अवस्था में दिखा। इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी डल्हौजी  को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के गार्ड राज कुमार और नगर परिषद के वन अधिकारी देशराज एवं गार्ड सुनील कुमार की एक टीम मौके पर पहुंची और शावक को कब्जे में ले लिया।

डी.एफ.ओ. कमल भारती ने बताया कि उन्हें जैसे ही सुबह बाघ के मृत बच्चे के बारे में सूचना मिली वैसे ही उन्होंने वन विभाग और नगर परिषद डलहौजी की एक टीम को भेजकर शावक का शव अपने कब्जे में ले लिया है और उस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद इसका विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात को भारी बारिश के कारण यह बच्चा अपनी मां के संपर्क से दूर चला गया हो और भटकता हुआ सड़क पर आ गया और किन्हीं अज्ञात कारणों से उसकी मृत्यु हो गई और वहीं पर वह पड़ा मिला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News