Mandi: जंजैहली में राजस्व मंत्री को दिखाए काले झंडे, लगाए गो बैक के नारे

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 07:45 PM (IST)

थुनाग (ख्यालीराम): मंडी जिले में आपदा के बाद राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का दौरा विवादों में घिर गया है। शुक्रवार को जंजैहली में सराज भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने मंत्री का आने पर काले झंडों से विरोध किया और गो बैक के नारे लगाए। भाजपा नेताओं ने मंत्री पर संवेदनहीन बयान देने का आरोप लगाया और कहा कि उनके दौरे से लोगों में आक्रोश है। जंजैहली दौरे के बाद बाद जैसे ही मंत्री विश्राम गृह थुनाग में अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे तो वहां सराज भाजपा कार्यकर्त्ताओं की भीड़ जमा हो गई और रैस्ट हाऊस का घेराव कर लिया।

मौके पर एसपी और डीएसपी करसोग विरोध प्रदर्शन करने वाले भाजपा कार्यकर्त्ताओं को ऐसा न करने बारे समझाते रहे। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्त्ताओं का प्रतिनिधिमंडल रैस्ट हाऊस के अंदर बुलाया गया और उनसे अपनी बात रखने को कहा। इस पर राजस्व मंत्री ने आश्वस्त किया कि शिमला में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

यह सारा प्रदर्शन जंजैहली मंडल भाजपा के अध्यक्ष भीषम ठाकुर के नेतृत्व में हुआ। भीषम ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौरान जहां सराज को हर तरफ से मदद और सहानुभूति मिली, वहीं राजस्व मंत्री आपदा के 26 दिन बाद यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जगत सिंह नेगी दूसरों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करते हैं, जोकि किसी भी लिहाज से उचित नहीं है तथा ऐसे मंत्री की सराज के लोगों को कोई जरूरत नहीं है।

भीषम ठाकुर ने कहा कि राजस्व मंत्री सराज को उजाड़ने की कोशिश कर रहे हैं तथा थुनाग से बागवानी कालेज को भी शिफ्ट करने की सरकार की मंशा से लोग नाराज हैं। भीष्म ने कहा कि थुनाग स्थित पंचायतीराज विभाग के ट्रेनिंग सैंटर को भी कहीं और शिफ्ट करने की साजिश रची जा रही है, जिसे सराज भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, चाहे उन्हें अपने हक के लिए कोर्ट ही क्यों नहीं जाना पड़े। इस मौके पर गुलजारी ठाकुर, कमल राणा, खेम दासी व रजनी ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।

कांग्रेस नेता सराज जगदीश रेड्डी का कहना है कि जयराम ठाकुर की आपदा प्रभावितों के प्रति जरा भी सहानुभूति नहीं है। वह तो बस अपनी राजनीति चमकाने में मशगूल हैं। 30 साल से सराज को लूटने वाली भाजपा जयराम के नेतृत्व में आपदा को भी लूट का जरिया बना रही है। राहत सामग्री थुनाग व बगस्याड़ में डंप पड़ी है और खाली चैक मंगवाकर पैसा अपने चहेतों में गुपचुप बांटा जा रहा है। नेगी के काफिले पर विरोध का नाटक सिर्फ इन घोटालों को छुपाने की साजिश है।

नारे लगाने वाले वही लोग हैं, जो इस लूट में सांझीदार रहे हैं और जिन्होंने सराज को इस बर्बादी की कगार तक पहुंचाया। आपदा में अब तक जयराम ने न अपनी जेब से एक पैसा दिया, न ही मुख्यमंत्री या डीसी राहत कोष के लिए अपील की। उनके परिजन भराड़ी माता की सराय और रैंनगलू रैस्ट हाऊस में रहने को विवश हैं, जबकि उनके घर तांदी में ताले लगे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News