1 किलो 24 ग्राम चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 03:32 PM (IST)

स्वारघाट (पवन) : बिलासपुर के स्वारघाट में कल रात 3ः05 बजे जिला बिलासपुर की एसआईयू ने अंबाला के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। टीम ने तीनों युवकों के पास से 1 किलो 24 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार टीम के प्रधान आरक्षक अनिल कुमार, आरक्षक राजेश कुमार, आरक्षक मनीष कुमार जब स्वारघाट में आरटीओ बैरियर के पास नाकाबंदी पर थे तो इन्होंने एक कार नंबर एचआर 54 डी-5121 पर बैठे तीन व्यक्तियों सचिन कुमार पुत्र रामकुमार गांव मलिकपुर डा0 महमूदपुर तहसील साहा जिला अम्बाला हरियाणा उम्र 23 साल, मनोज कुमार पुत्र नरेश कुमार गांव व डा0 व तह0 नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा उम्र 25 साल, सौरभ कुमार पुत्र टीटू राम गांव व डा0 व तह0 नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा उम्र 19साल के कब्जे से 1 किलो 24 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना स्वारघाट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।