चांदपुर सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के वजूद पर खतरा, पढ़ें क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 10:27 AM (IST)

सुंदरनगर : शहर की अति महत्वपूर्ण 35 लाख लीटर की सीवरेज ट्रीटमैंट योजना के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है। चांदपुर में बने ट्रीटमैंट प्लांट का एक बड़ा भाग खड्ड में गिर गया है और भू-स्खलन हुआ तो ट्रीटमैंट प्लांट टूट कर बिखर जाएगा, जिससे कई गांवों में प्रदूषण फैल जाएगा। बारिश ने सीवरेज का तकरीबन एक करोड़ का नुक्सान किया है। प्लांट टूटा तो तकरीबन 30 हजार शौचालय ठप्प होने पर गंदगी खुले में बहने लगेगी। सुंदरनगर में आई.पी.एच. विभाग के अधीन वर्ष 2005 व 2006 में 5 करोड़ रुपए की लागत से 35 लाख लीटर (3.555) एम.एल.डी. क्षमता का यह सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट बनाया है, जिसमें नगर परिषद के 13 वार्डों सहित बी.बी.एम.बी. कालोनी से आ रही गंदगी का निष्पादन किया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News