रिश्वत कांड में फंसे DSP का वीडियो वायरल, मंदिर में डांस करते आए नजर (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 03:00 PM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए डीएसपी ज्वाली ज्ञान चंद ठाकुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वो शिव मंदिर में नाच रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो सोमवार का है जब विजिलेंस टीम उन्हें गिरफ्तार करने गई थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस कदर डीएसपी भजनों पर मग्न हो कर डांस कर रहे हैं।
PunjabKesari

वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। साथ ही डीएसपी के डांस पर भी मजाक उड़ा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ज्ञान चंद ठाकुर ने एक लेनदेन और दूसरा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामला दबाने के लिए 50 हजार रुपए मांगे थे, जिसमें पहली किश्त पांच हजार रुपए दे दी गई थी और अगली किश्त 12 अगस्त सोमवार को देना तय हुआ था। जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग को दी। आरोपी डीएसपी के खिलाफ विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News