नवजात बच्चियों के नाम रहा पांवटा का यह खास जनमंच, जानिए कैसे (Video)

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 02:50 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला में जनमंच कार्यक्रम पांवटा विधानसभा क्षेत्र के पुरुवाला में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजीव सैजल ने मौजूद लोगों को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की शपथ दिलाई।
PunjabKesari

इस दौरान 20 नवजात बच्चियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें से 10 बच्चियों के नाम प्रशासन द्वारा 10-10 हजार की एफडी करवाई गई जबकि 10 बच्चियों को सम्मान स्वरूप प्रशस्त्री पत्र व एक-एक पौधा भी दिया गया। 
PunjabKesari

उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत 4 लोगों को लाभार्थी कार्ड भी वितरित किए। इस दौरान मंत्री ने जनसमस्याएं सुनी जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि जनमंच सरकार का बेहद सफल कार्यक्रम है जिसके जरिए लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News