इस बेटे ने रोशन किया हिमाचल का नाम, नौसेना में बना अफसर

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 01:59 PM (IST)

सोलन: अनुपम सिंह रघुवंशी ने भारतीय नौसेना में अधिकारी बनकर सोलन जिला को गौरवान्वित किया है। अनुपम की प्रारंभिक शिक्षा सोलन के सेंट ल्यूक्स स्कूल से हुई और वर्ष 2012-13 में उन्होंने एन.डी.ए. की परीक्षा दी तथा प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की। जुलाई, 2013 में नौसेना अकादमी एजीमला केरल में प्रवेश लिया। 


22 नवंबर, 2017 को लैफ्टिनैंट बनकर भारतीय नौसेना में अधिकारी पद की जिम्मेदारी ली। लैफ्टिनैंट अनुपम के पिता डा. वीरेश कुमार सिंह नौणी विश्व विद्यालय में सब्जी विभाग में कार्यरत हैं और माता ममता सिंह गृहिणी हैं। लैफ्टिनैंट अनुपम सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया है। अपनी छोटी-सी अभिव्यक्ति में उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए आपको एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News