जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहे व्यक्ति के साथ हुआ यह दर्दनाक हादसा, PGI रैफर

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 06:50 PM (IST)

चुवाड़ी: चुवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत कलमनाला नामक जंगल में स्थान पर भेड़-बकरियों को चराते समय एक व्यक्ति को रीछ ने हमला कर बुरी तरह से नोच डाला। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय परस राम पुत्र धुट राम निवासी गांव बातलीबेई पंचायत जंदरोग वीरवार को सुबह के समय कलमनाला नामक स्थान पर अपनी भेड़-बकरियों को चरा रहा था तो अचानक रीछ ने उस पर हमला कर दिया और उसका मुंह बुरी तरह से नोच डाला। उस स्थान पर कुछ और लोग भी मौजूद थे तथा उनके द्वारा शोर मचाने पर ही उसे रीछ के चंगुल से छुड़ाया जा सका। 
PunjabKesari
घायल व्यक्ति पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर
परस राम को लगभग 10 किलोमीटर तक पैदल रास्ता तय करके मलुंडा तक उठाकर लाना पड़ा और उसके उपरांत एम्बुलैंस के माध्यम से चुवाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया। वहीं वन विभाग की ओर से उसके परिजनों को तत्काल ही 10 हजार की सहायता राशि भी दी गई और रेंज ऑफिसर विपिन महाजन के अनुसार प्रभावित परिवार को बाद में और भी सहायता राशि दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News