महिला व व्यक्ति को ये गलती पड़ी महंगी, गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 01:18 AM (IST)

चम्बा: क्षेत्र में गलती से जहरीला पदार्थ खाने के 2 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में एक महिला व एक पुरुष शामिल है। दोनों को उनके परिजनों ने उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूूचित करने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले ममाले में सोमवार को कौशल्या पत्नी उत्तम चंद निवासी गांव जंजला ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने इस बारे में अपनी परिवार के सदस्यों को बताया, जिस पर उन्होंने तुरंत उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया।


कीड़ी में व्यक्ति ने खाई जहरीली दवाई
दूसरा मामला मंगलवार की सुबह उस समय सामने आया जब प्रकाश (38) पुत्र नानकू निवासी गांव कीड़ी ने गलती से कोई जहरीली दवाई खा ली। जब परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों मामले प्रथम दृष्टि में मानवीय भूल के पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News