अम्बाला में ट्रांसपोर्टर के साथ घटी यह घटना, घर पहुंच कर किया खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 11:14 PM (IST)

ऊना: अम्बाला से गायब हुए मैहतपुर के ट्रांसपोर्टर को 4 लोगों ने लूट का शिकार बनाया था। यह खुलासा ट्रेन से घर पहुंचे ट्रांसपोर्टर ने परिवार और पुलिस के समक्ष किया। घर पहुंचे ट्रांसपोर्टर को नंगल में उपचार दिलाया जा रहा है और इससे पहले उन्होंने परिवार सहित ऊना पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की और अपने साथ हुए घटनाक्रम का ब्यौरा दिया। पीड़ित ट्रांसपोर्टर रामचंद्र ने इस संबंध में अम्बाला पुलिस के पास भी शिकायत दी है। दिल्ली से घर आ रहे मैहतपुर के ट्रांसपोर्टर को शातिर अम्बाला में कर उसे बेसुध करके फरार हो गए। अम्बाला में बस अड्डे पर बेसुध घूम रहे मैहतपुर के ट्रांसपोर्टर को ऊना से हरिद्वार रूट पर चलने वाली बस के ड्राइवर ने पहचाना और अपने साथ हरिद्वार ले गया, जहां पर उसकी पट्टी करवाई और थोड़ा सुध में होने पर ट्रेन में वापस ऊना भेजा। 

ट्रक से दिल्ली में सेब अनलोड कर जा रहा था शिमला
जानकारी के अनुसार मैहतपुर का रामचंद्र अपने बेटे रविंद्र के साथ अपने ट्रक से दिल्ली में सेब अनलोड करके वापस शिमला जा रहे थे तो रामचंद्र 22 अगस्त को सुबह घर जाने के लिए अम्बाला उतर गया और बेटा रविंद्र ट्रक लेकर शिमला चला गया। जब रामचंद्र घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई। 7 दिन बाद घर पहुंचे रामचंद्र ने बताया कि 22 अगस्त सुबह जब घर जाने के लिए अम्बाला बस स्टैंड के समीप उतरा तो अंधेरा होने पर 4 लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसके सिर पर लोहे की रॉड मार कर उसे बेहोश कर दिया तथा जेब से 25 हजार की नकदी ले गए। रामचंद्र ने बताया कि वह एक दिन झाडिय़ों में बेसुध पड़ा रहा। दूसरे दिन जब होश आया तो वह बस स्टैंड पहुंचा, जहां ऊना डिपो के हरिद्वार जा रहे ड्राइवर ने उसे पहचान लिया और आपने साथ हरिद्वार ले गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News