खड्ड में नहा रहे थे 3 बच्चे, अचानक हाे गया ये दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Sunday, Aug 15, 2021 - 09:06 PM (IST)

साेलन (ब्यूराे): हिमाचल प्रदेश के साेलन जिला के अंतर्गत आते नालागढ़ उपमंडल के तहत आती देवली खड्ड में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। पुलिस थाना जाेघाे के अनुसार 3 बच्चे  देवली खड्ड में नहा रहे थे कि अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ गया। इस दाैरान तीनाें बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। हादसे का पता चलने पर स्थानीय लाेग माैके पर पहुंचे व तीनाें बच्चाें में से 2 काे बचाकर पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया। वहीं एक बच्चा अभी भी लापता है, जिसे एनडीआरएफ व स्थानीय पुलिस तलाश कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News