ठिठुरती सर्दी और बारिश के बीच खेतों में रहने को मजबूर है ये किसान

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 03:14 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर ब्लॉक की पंचायत सुलयाली के किसान को ठिठुरती सर्दी और बारिश के बीच अपने खेतों में रहने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों को बर्फबारी और बारिश से अपनी फसलों को बचाने की चिंता नहीं है, बल्कि उनकी चिंता है वहां घूमने वाले आवारा पशु जो कि उनकी फसलों को खराब कर जाते हैं। किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए रात-दिन इन आवारा पशुओं की निगरानी करनी पड़ रही है। किसान राज ने कहा कि सरकार ने पशु विभाग डॉक्टरों को पशुओं को टोकन लगाने को कहा था। उन्होंने पशुओं को टोकन तो लगा दिए पर लोग इन पशुओं के खोल कर इन्हें आवारा छोड़ देते हैं। कई पशु टोकन लेंने के बाद  भी आवारा घूम रहे हैं। यह आवारा पशु दिन रात हम किसानों को परेशान कर रहे हैं। हमारी सरकार से अपील है कि इन आवारा पशुओं के बारे में कुछ करे या हमें ही बता दें कि क्या करना है। इन आवारा पशुओं ने हमारी फसलें तबाह कर दी हम इन आवारा पशुओं से बहुत परेशान हैं। गांव के छिनदू ने कहा कि इन आवारा पशुओं ने हमारी फसल बर्बाद कर दी एक तो फसल कम होती है दूसरा यह आवारा पशु नहीं छोड़ते है। हमारा सरकार से अनुरोध है कि इन आवारा पशुओं के बारे में किया जाए। दूसरे गांवों के लोग भी यहां पशु छोड़ जाते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News