सेवानिवृत्त सूबेदार के घर में चोरी, आभूषणों सहित शराब की बोतलें भी ले उडे़ चोर
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 05:46 PM (IST)

राजा का तालाब (ब्यूरो): जिला पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत चौकी रैहन की बड़ी बतराहन पंचायत के वार्ड नंबर-5 में एक घर से चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है। मकान मालिक सेवानिवृत्त सूबेदार बलवान सिंह मनकोटिया के अनुसार चोर घर पर रखे सोने के आभूषण सहित कार्यक्रम हेतु रखी लगभग 18 बोतलें अंग्रेजी शराब को भी ले गए। बलवान सिंह मनकोटिया सेवानिवृत्ति के उपरांत पुन: ईसीएच पठानकोट में सेवाएं दे रहे हैं, ऐसे में वे पठानकोट में पत्नी सहित रहते हैं जबकि मकान को बंद रखा गया था। उनकी माता जोकि बतराहन में उनके घर के साथ अन्य मकान में रहती हैं, वही घर की देखभाल करती हैं। बुधवार शाम जैसे ही वह घर की देखभाल के लिए गईं तो मुख्यद्वार का जालीदार दरवाजा खुला हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल फोन के माध्यम से बेटे को जानकारी दी। पुलिस चौकी रैहन में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here