नालागढ़ के अंबाला गांव में शिव मंदिर का दानपात्र ही चुरा ले गए चोर

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 12:46 PM (IST)

नालागढ आदित्य : नालागढ की बगलैहड़ पंचायत के गांव अंबाला में देर रात लगभग 12ः00 बजे  शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर शिव मंदिर का दानपात्र लेकर रफूचक्कर हो गए। सुबह स्थानीय लोग जब शिव मंदिर में शिवलिंग पर पानी चढ़ाने गए तब देखा कि दान पात्र मंदिर से गायब था। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठे हुए और आसपास दानपात्र को ढूंढने की कोशिश की लेकिन दानपात्र नहीं मिला। इस बारे में जब स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि हो ना हो यह चोरी नशेड़ी युवाओं के द्वारा की गई  है। क्षेत्र के आसपास नशेड़ियों की तादात बढ़ने के कारण ऐसी वारदातें देखने को आए दिन मिल रही है। पिछले कुछ समय से मंदिर का सारा चढ़ावा दानपात्र में ही पड़ा था। लोगों ने यह भी बताया कि मंदिर को बने लगभग 20 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन आज तक कभी भी कोई चीज गायब नहीं हुई लेकिन लोग अब भगवान के घर को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं, जोकि बहुत निंदनीय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय से बगलैहड़ पंचायत मे लगभग तीन से चार मंदिरों में चोरियां हो चुकी है और पुलिस प्रशासन चोरों तक पहुंचने में नाकाम रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की गश्त होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News