Kullu: चोरों ने दिनदहाड़े घर में लगाई सेंध, लाखाें के आभूषणाें और नकदी पर कर गए हाथ साफ

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 06:59 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): कुल्लू जिले की उझी घाटी में चोरों के हौसले बुलंद हैं। यहां के शिरढ़ क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े एक बंद घर को निशाना बनाते हुए 80 हजार रुपए की नकदी और लाखों की कीमत के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय परिवार घर पर मौजूद नहीं था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिरढ़ निवासी मान चंद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और उनकी पत्नी किसी काम से अपने भाई के घर गए हुए थे। जाने से पहले उन्होंने घर की चाबी बरामदे में रखे एक बैड पर बिस्तर के नीचे छिपा दी थी, ताकि किसी को शक न हो। जब वे दोपहर बाद अपने घर वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए। घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पड़ा था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने ऊपरी मंजिल पर रखी अलमारी का लॉकर भी तोड़ दिया था। लॉकर में रखे 80 हजार रुपए गायब थे। इसके अलावा चोरों ने अलमारी से सोने का एक मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां और दो कंगन भी चुरा लिए।

पुलिस ने पीड़ित मान चंद के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और साक्ष्य जुटाए। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि शिरढ़ में चोरी की घटना को लेकर शिकायत मिली है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News