Mandi: चाेरों ने शिक्षक दंपति के घर को बनाया निशाना, लाखाें के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 06:42 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (ब्यूरो): मंडी जिला के जोगिंद्रनगर शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र आरठी में एक शिक्षक दंपति के घर सेंधमारी कर चोरों ने करीब 3 लाख रुपए के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुभाष शर्मा और उनकी पत्नी मीनाक्षी शर्मा घर पर मौजूद नहीं थे और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मीनाक्षी और सुभाष शर्मा ने बताया कि रविवार को वे अपने पैतृक घर आलीपाबो गांव में गए हुए थे।

बुधवार सुबह जब वे अपने आरठी गांव स्थित घर लौटे, तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जब अलमारियों की जांच की तो उसमें से सोने की अंगूठी, गले का हार, कान की बालियां, झूमके और नकदी गायब थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

इससे पहले भी हो चुकी हैं बड़ी वारदातें
गौरतलब है कि आरठी गांव में इससे पहले भी चोर गिरोह बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है। इनमें से अधिकांश चोरी की वारदातें अभी भी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई हैं, जिसने क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। सकीनी कपूर थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर ने बताया कि चोर गिरोह को दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमें हरकत में आई हैं और जल्द ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News