Bilaspur News: बैहनाजट्टां में ढाबे से नकदी और मोबाइल तो लंजता में घर से गहने ले उड़े चोर
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 07:15 PM (IST)
घुमारवी (राकेश): बैहनाजट्टां में ढाबे में काम करने वाले 2 युवकों ने उसी ढाबे से 60000 की नकदी व मोबाईल चुरा लिए जिस ढाबे में वह काम करते थे। ढाबे के मालिक प्रवीण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका ढाबा किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर बैहनाजट्टां में स्थित है। उसने कुछ समय पहले एक एजैंट से ढाबे में काम करने के लिए 5 वर्कर मंगवाए, जिनमें से दो वर्कर उसके ढाबे में ट्रंक के ताले को तोड़कर 60,000 हजार रूपये व मोबाईल फोन और कुछ कागजात चोरी करके भाग गए। ढाबे के मालिक ने बताया कि चोरी करने वाले युवकों में से एक का नाम अमन था, ये लोग उसके पास 17 जुलाई को आए थे जो कि लुधियाना से लाए गए थे। इन्होने 21 जुलाई देर रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना झंडूता में शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दुसरे मामले में भराड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लजंता में चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लजंता के बलवीर सिंह ने बताया कि वह सोमवार सुबह के समय वह अपनी गाड़ी लेकर अपने कार्य पर चला गया था। साथ ही उसकी पत्नी भी काम के लिए चली गई थी। जब वह दोपहर के समय घर पर आए तो देखा कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना भराड़ी में दी। सुचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पंचायत प्रधान व पुलिस की मौजुदगी में घर की अलमारी को चैक किया तो चोर गहनों पर हाथ साफ कर चुके थे। थाना प्रभारी देवानंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चोरों की तलाश जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here