Mandi: यहां चोरों के हौसले बुलंद, डम्पर को पत्थरों के सहारे खड़ा कर उड़ा लिए टायर

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 05:34 PM (IST)

पंडोह (विशाल): मंडी जिला के पंडोह में इन दिनों चोर गिराेह सक्रिय है, जोकि गाड़ियों के टायर चुरा रहा है। इससे पहले भी यह टायर चोर गिरोह सिर्फ छोटी गाड़ियों के टायर, बैटरियों या म्यूजिक सिस्टम को ही चुराता था लेकिन अब यह बड़ी गाड़ियों के टायरों को भी चुराने लगा है। ताजा मामला पंडोह के साथ लगते स्योगी का है, जहां नैशनल हाईवे के किनारे खड़े डम्पर के टायरों को चोर रिम सहित उड़ा ले गए। अहम बात यह है कि चोरों ने पत्थरों के सहारे डंपर को खड़ा किया और उसके बाद टायर निकाले। जिस डम्पर के टायर चुराए गए हैं, वह पंडोह स्थित संतोष ट्रैवर्ल्स फर्म का है। फर्म की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि 3 सितम्बर को जब गाड़ियों की चैकिंग की गई थी तो सभी टायर मौजूद थे, लेकिन शनिवार सुबह एक डंपर के टायर चोरी हो गए हैं।

पंडोह के लोग चोरी की वारदातों से परेशान
बता दें कि पंडोह में आए दिन किसी न किसी गाड़ी के टायर या फिर घरों व दुकानों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पंडोह के लोग यहां पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नही हैं और बीते दिनों एक शिकायत को लेकर पूरे स्टाफ को बदलने की मांग भी कर चुके हैं। उनमें से भी पुलिस अधिकारियों ने सिर्फ एक ही कर्मी का तबादला करके खानापूर्ति कर दी थी। लोगों ने मांग उठाई है कि पंडोह में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए और चोरों के इस गिरोह को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।

क्या कहते हैं पुलिस के अधिकारी
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि टायर चुराए जाने की शिकायत पंडोह पुलिस चौकी के पास आई है और उस पर कार्रवाई की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News