नाल्टी पुल में दुकान का ताला तोड़ते दबोचा चोर, लोगों ने जमकर की धुनाई
punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 11:50 PM (IST)

सुलह (वर्मा): पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत भट्टू के नाल्टी पुल में वीरवार देर रात करीब अढ़ाई बजे एक चोर ने कुछ दुकानों के ताले तोड़ डाले। जानकारी के अनुसार चोर ने नाल्टी में एक मिठाई की दुकान का ताला तोड़ कर कुछ नकदी पर हाथ साफ किया। इसके बाद चोर जब कुछ दूरी पर अगली दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था तो उस दुकान का मालिक रवि कुमार घर की छत पर टहल रहा था। जब उसे कुछ टूटने की आवाजें सुनाई दीं तो उसने दुकान की तरफ देखा। रवि ने तुरंत उक्त चोर को दबोच लिया और शोर मचाया। जब आसपास के युवा मौके पर पहुंचे तो उस दौरान उक्त चोर ने ताले तोड़ने में उपयोग की गई रॉड से एक युवक पर हमला कर दिया लेकिन युवकों ने उसे काबू कर लिया और उसकी धुनाई कर डाली।
मौके पर मौजूद भट्टू पंचायत प्रधान अशोक कुमार ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी को शुक्रवार सुबह इलाज के लिए टांडा रैफर किया गया है। पुलिस इस सारे मामले में छानबीन कर रही है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि इस मामले में पकड़ा गया व्यक्ति अकेला नहीं बल्कि उसके साथ गिरोह हो सकता है जो नाल्टी पुल पर दुकानों में चोरी करने के मकसद से पहुंचा था। डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह ने कहा कि रात को मौके पर जाकर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिसे लोगों ने पकड़ रखा था। उसका मेढिकल करवाने के बाद इलाज के लिए टांडा ले जाया गया है तथा आगे की छानबीन जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here