इन गांवों को अभी तक नहीं मिली ये सुविधा, लोग परेशान

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 11:16 AM (IST)

तेलका  : तेलका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लिटपनी, थलोगा, सेरू, धनेल, सरार व खनकुड़ गांवों में सड़क सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अपनी दैनिक आवश्यकता की चीजों, गृह निर्माण सामग्री तथा अन्य वस्तुओं को अभी भी खच्चरों के माध्यम से घर तक पहुंचाना पड़ता है, ऐसे में महंगाई के इस दौर में लोगों को आॢथक परेशानी झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इन गांवों के लोगों को 2 से 3 किलोमीटर पैदल सफर तय करके सड़क तक पहुंचना पड़ता है। लोगों तेज सिंह, सिंह राम, रमेश, राजेश, देशराज, मनोहर, पवन, मनसा राम, गोपाल, कृष्ण, चंद राम, मनोज व केसरी राम आदि का कहना है कि उनके गांवों में सड़क नहीं होने के कारण यदि कोई व्यक्ति अधिक बीमार पड़ जाता है तो उसे पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। ऐसे में अगर उनके गांव सड़क सुविधा से जुड़ जाते हैं तो उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि उनकी इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए शीघ्र उनके गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News