1 जुलाई से नैनादेवी जाने के लिए यह रास्ते होंगे आसान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 06:01 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने 1 जुलाई से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है, हालांकि कुछ पाबंदिया जारी रहेगी। 1 जुलाई से मंदिर खुलने के मंदिर पहुंचने के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है। डीएसपी श्री नैना देवी अभिमन्यु ने पत्रकारों को बताया कि इस बार मंदिर के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए और कोरोना काल केे दौरान श्रद्धालुओं को श्री नैना देवी मंदिर तक पहुंचने में बस अड्डा से मंदिर तक आने के लिए घवांडल चैक से श्रद्धालु गाड़ी में मदिर गुफा तक आ सकते हैं, लेकिन उन्हें वापसी में सर्कुलर रोड से वापस जाना पड़ेगा। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है।

ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए श्रद्धालुओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ेगा और जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके चालान भी किए जाएंगे। डीएसपी  ने कहा कि पर्याप्त संख्या में श्री नैना देवी में पुलिस होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे, ताकि किसी प्रकार की परेशानी श्रद्धालुओं को ना आए। इसके अलावा मंदिर के पैदल रास्तों पर भी आने जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से अपील की कि वह मंदिर आने से पहले कोरोना महामारी के जो प्रोटोकॉल है उसी का पालन करते हुए माताजी के दर्शन करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News