चम्बा के बागवानों को मालामाल कर ये फल, मंडियों में मिल रही अच्छी कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 07:43 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा के बागवानों का रुझान कीवी की तरफ लगातार बढ़ रहा है। बागवान कीवी की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। बागवानों की सहायता के लिए बागवानी विभाग भी समय-समय पर हरसंभव मदद कर रहा है। जिले के सन्डूर, साहो, मंगला, मैहला, सरू व चंबी के बागवान दूसरी खेतीबाड़ी व बागवानी को कम करके कीवी की तरफ ध्यान दे रहे हैं। इससे कम समय में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। उद्यान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष जिले में 50 से 60 क्विंटल कीवी की पैदावार हुई है, जिससे बागवानों को काफी आर्थिक लाभ पहुंचा है। इन बागवानों ने कीवी को अमृतसर की मंडियों में जाकर बेचा, जिससे ए ग्रेड की कीवी की कीमत 230 से 240 रुपए तक मिली है। इससे आने वाले समय में बागवानों का रुझान कीवी की खेती में बढ़ेगा। जिले की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से 900 मीटर से 600 मीटर की ऊंचाई वाले उपयुक्त जलवायु क्षेत्रों में कीवी की फसल अच्छी तरह से तैयार हो रही है। उद्यान विभाग के मुताबिक जिन क्षेत्रों में आड़ू, पलम, खुमानी व नाशपाती की पैदावार हो रही है, वहां कीवी को तैयार किया जा सकता है।
पोषक तत्वों से भरपूर है कीवी
कीवी पोषक तत्वों से भरपूर एक ऐसा फल है, जिसे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। इसके फायदे भी अनेक हैं। इसमें बैक्टीरिया रोधी और एंटी ऑक्सीडैंट गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं। इसका इस्तेमाल ब्लड प्रैशर को नियंत्रित करने से लेकर आंखों में धुंधलेपन की समस्या से बचने के लिए किया जा सकता है। पेट की समस्या से ही सभी रोगों की शुरूआत होती है, इसलिए पेट को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में कीवी का सेवन लाभदायक होता है। इसमें फाइबर के साथ-साथ पेट साफ करने वाले गुण भी पाए जाते हैं। इसके रोजाना सेवन से कब्ज जैसी समस्या से निजात मिल सकती है। कीवी नींद न आने की समस्या में भी राहत देता है। यह सेरोटोनिन और फोलेट से समृद्ध होता है, जिससे अनिद्रा और तंत्रिका-मनोविकार की समस्या दूर होती है।
क्या बोले उद्यान विभाग के विशेषज्ञ
उद्यान विभाग चम्बा के विशेषज्ञ प्रमोह शाह ने बताया कि चम्बा में इस वर्ष करीब 50 से 60 क्विंटल कीवी की पैदावार हुई है, जिससे बागवानों काे लाभ हुआ है। बागवान जब अमृतसर में कीवी की बिक्री को लेकर गए तो ए ग्रेड की कीवी की कीमत 240 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिली। लोगों का रुझान कीवी की तरफ बढ़ रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here