मंडी में घूमने के लिए हैं ये शानदार जगहें, मिलता है शांति का अनुभव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 12:59 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला आपके लिए उत्तम जगह बन सकती है। यहां घूमने के लिए कई ऐसी जगह हैं, जहां पहुंचकर आप अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। 

जिला मंडी में इंदिरा मार्कीट सबसे पुरानी मार्कीट है जोकि जिला के कई हिस्सों के लोगों को और घूमने आए लोगों को एक ही छत के नीचे कई चीजें देंती है। इस इंदिरा मार्केट में करीब 200 दुकानें हैं जो अलग-अलग चीजें लोगों को प्रदान करवाती हैं।  इसके साथ ही मंडी जिला घूमने आए पर्यटन भी यहां घूमने आते हैं।

इसके अलावा एक मैन मेड झील है। यह झील अपनी सुंदरता के लिए फेमस है। ब्यास नदी से पण्डोह डैम से कुछ पानी इस झील में डायवर्ट किया गया है। इसके पास बैठने पर लोगों को शांति का अनुभव मिलता है। स्थानीय लोग व टूरिस्ट आज भी भारी संख्या में यहां इस झील को देखने पहुंचते हैं।

मंडी जिला में एक नाचन विधानसभा क्षेत्र है और मंडी से इसकी दूरी 35 किलोमीटर की है। नाचन विधानसभा अपनी खूबसूरत आबोहवा के लिए भी जाना जाता है। हालांकि यह टूरिस्ट स्पॉट अभी टूरिस्ट से अनछुआ है लेकिन भारी संख्या में मंडी के स्थानीय लोग यहां घूमना पसंद करते हैं।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News