जरूरी सूचना: जोगिंदर नगर के इन क्षेत्रों में कल रहेगी बिजली ठप
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 04:58 PM (IST)
जोगिंद्रनगर, (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल नंबर- 2 के अंतर्गत 33/11 के.वी. सब स्टेशन भराड़ के सभी 11 के.वी. स्विच की औवश्यक मुरम्मत के कार्य के लिए 25 नवम्बर को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल नंबर-2 के सहायक अभियंता ई. शिव कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत भराड़, कस, बल्ह, चल्हारग, टिकरू, रोपड़ी, बिहूं, नौहली व चुक्कू के आसपास विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

