स्कूल के पाठ्यक्रम में होगी 30 प्रतिशत तक की कटौती

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 12:52 PM (IST)

धर्मशाला : हिमालच प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब स्कूल के पाठ्यक्रम में कटौती करने की तैयारी कर रहा है। सीबीएसई की तर्ज पर स्कूल पाठ्यक्रम में कटोती के लिए बोर्ड ने पांच सदस्यीय कमेटी का जिम्मा सौंपा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती का प्रस्ताव तैयार किया है। कोरोना महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। 

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया ने पुष्टि करते हुए कहा कि देश भर में फैली कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विभिन्न कक्षाओं की पढ़ाई तय समय पर पूरा करवाने के लिए पाठ्यक्रम में कटौती करने का निर्णय लिया है। यह कटौती किस विषय में कितनी होगी, इसे तय करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस समिति में उपसचिव अंजली सैनी और सुदर्शन कुमार के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी (बिलासपुर) के प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह (कांगड़ा) के प्रधानाचार्य विजय शर्मा और शैक्षणिक अधिकारी डिंपल कंवर को शामिल किया है। समिति को रिपोर्ट 15 दिन के भीतर बोर्ड प्रबंधन को सौंपनी होगी। रिपोर्ट आने के बाद इसे शिक्षकों और सरकार से साझा किया जाएगा। इसके बाद जो निष्कर्ष निकलेगा, उसके अनुसार पाठ्यक्रम में कटौती की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News