Shimla: नहीं हुई थी विवि के होस्टल में रैगिंग, रिपोर्ट में खुलासा

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 09:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एक होस्टल में रैगिंग से जुड़े आरोपों को खारिज कर दिया गया है। संबंधित होस्टल वार्डन ने सोमवार को मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट चीफ वार्डन को सौंप दी। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि मामले की जांच विस्तृत रूप से की गई है और कहा गया है कि होस्टल में किसी प्रकार की कोई रैगिंग नहीं हुई थी। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि बीते दिनों पूर्व उपजा विवाद मात्र दो छात्राओं के बीच हल्की बहसबाजी का है।
संबंधित होस्टल वार्डन का कहना है कि किसी भी विद्यार्थी ने उन्हें मौखिक या लिखित रूप से शिकायत नहीं की है।

उन्होंने कहा कि होस्टल में अनुशासन बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और रैगिंग के प्रति जीरो टोलरैंस नीति अपनाई जा रही है। वार्डन ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि होस्टल में रैगिंग नहीं हुई थी। विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन प्रो. रोशन लाल जिंटा ने कहा कि होस्टल वार्डन की ओर से मामले की रिपोर्ट मिल गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार होस्टल में कोई रैगिंग नहीं हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News