खेतों में काम करने जा रहा था युवक, अचानक हाे गया ये दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 05:46 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): जिले के सलूणी उपमंडल के कैला गांव में एक युवक की अज्ञात अवस्था में मौत हो गई है। युवक की पहचान जगदीश कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी गांव कैला व पंचायत ब्याना के रूप में हुई है। बुधवार को सुबह वह हल व जुंगले को कंधे पर उठाकर खेत में बिजाई करने जा रहा था। उसके पीछे भेड़-बकरियों को चराने के लिए उसका पिता पवन कुमार भी जा रहा था। वह उससे कुछ दूरी पर था। जगदीश चंद घर से कुछ दूरी तय करने उपरांत रास्ते में उल्टी करने लगा। उल्टी करने के बाद फिर खेत की ओर चल पड़ा। थोड़ी दूर आगे जाकर उल्टी करते समय रास्ते से नीचे गिर पड़ा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका पिता भेड़-बकरियों को छोड़कर उसके पास पहुंचा। इस दाैरान आसपास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए।

गांववासियों के सहयोग से उसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल सलूणी ले गए जहां पर उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने इसकी सूचना पुलिस चौकी सलूणी को फोन पर दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नरेश कुमार पुलिस दल सहित अस्पताल पहुंचे और परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में कोई शंका नहीं जताई है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा भेज दिया। यहां पोस्टमार्टम करवाने उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत के कारणों का पता नहीं लगा पाया। अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने उपरांत मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। इसकी पुष्टि डीएसपी शेर सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीआरसीपी की धारा 174 के तहत रपट दर्ज की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News