ऋण मंजूरी पर विश्व बैंक ने लगाईं कुछ शर्तें, औपचारिकताएं पूरी करने में जुटी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 09:35 AM (IST)

शिमला : कोल डैम प्रोजैक्ट के लिए प्रदेश सरकार व नगर निगम को स्पैशल पर्पस व्हीकल एस.पी.वी. का गठन करना होगा, उसके बाद ही विश्व बैंक से प्रोजैक्ट को अंतिम मंजूरी मिलेगी। शिमला शहर को 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने के लिए कोल डैम प्रोजैक्ट से पानी लिफ्ट करने की योजना है, जिसे विश्व बैंक फंडिंग करेगा। इस प्रोजैक्ट को लेकर बीते रोज विश्व बैंक के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव विनीत चौधरी के साथ विशेष बैठक कर प्रोजैक्ट पर विस्तार से चर्चा की है। सूत्रों की मानें तो विश्व बैंक की ओर से प्रोजैक्ट को लेकर कु छ आवश्यक शर्तें लगाई गई हैं, जिनमें से एक एस.पी.वी. का गठन करना भी मुख्य है।

जल्द ही निगम एस.पी.वी. कंपनी का गठन करेगा
बैठक में इस प्रोजैक्ट को जल्द शुरू करने को लेकर चर्चा की गई है। सरकार की ओर से सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करने  का आश्वासन दिया गया है, वहीं अब प्रदेश सरकार व नगर निगम विश्व बैंक की शर्तों को पूरा करने में जुट गए हैं। इसके लिए जल्द ही निगम एस.पी.वी. कंपनी का गठन करेगा ताकि प्रोजैक्ट को अंतिम स्वीकृति मिल सके और वल्र्ड बैंक की ओर से फंडिंग का दौर शुरू हो सके। बैठक में शिमला ग्रेटर वाटर एवं सीवरेज सर्कल के एस.ई, आई.पी.एच विभाग व शहरी विकास विभाग सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News