मौसम ने इन फसलों का उत्पादन किया प्रभावित
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 05:32 PM (IST)

चंबा (सलीम खान) : चंबा जिला में बारिश है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। बार-बार हो रही बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि की वजह से जहां किसान दुखी है वहीं अब बागवानों को भी चिंता सताने लगी है। तेज हवाओं और ओलावृष्टि की वजह से बागवानों के बगीचों में भी अब इसका असर देखने को मिल रहा है। चंबा जिला की बात करें तो यहां पर आडु, खुमानी, प्लम, सेब इन सभी की पैदावार को इन तेज हवाओं ओलावृष्टि से नुकसान पहुंच रहा है। तेज हवाओं और ओलावृष्टि की वजह से कच्चे फल ही पेड़ों से झड़ना शुरू हो चुके हैं, जिसकी वजह से किसान काफी परेशान दिख रहे हैं। इस बार सेब के पौधों को चिलिंग आवर भी पूरे नहीं हुए थे। रही सही कसर अब यह तेज हवाएं और ओलावृष्टि कर रही है। अगर इसी तरह से तेज हवाएं और ओलावृष्टि होती रही तो इस बार किसानों की तरह बागवानों को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है। वही बागवानों ने बताया कि ओलावृष्टि और तेज हवाओं की वजह से उनके फलदार पौधों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि तेज हवाओं से सारा फल पेड़ों से गिर रहा है, जिससे आने वाले समय में उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। उन्हें बताया कि आज तेज हवाओं की वजह से आडु, खुमानी, प्लम, सेब की पैदावार को नुकसान हुआ है।