Big Breaking: पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के पहरे के बीच टांडा पहुंचाए गए तीनों कोरोना पीड़ित जमाती

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 11:28 AM (IST)

ऊना (विशाल) : जिला ऊना में कोरोना पॉजिटिव आए तीनों जमातियों को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के कड़े पहरे के बीच टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें तीनों को टांडा मेडिकल कॉलेज में भारी सुरक्षा के बीच एंटर करवाया जा रहा है। पुलिस की टीम जहां सुरक्षा व्यवस्था देख रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम इन तीनों जमातियों को सैनेटाइज करते हुए अस्पताल में एंटर करवा रही है। वहीं इस दौरान एंबुलेंस से निकलकर तीनों जमाती अस्पताल में दाखिल होते दिख रहे हैं। वीडियो में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को दिशानिर्देश देने की आवाजें भी साफ सुनी जा रही हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें पीपीई किटें पहनकर पूरी एहतियात बरतते हुए अपने कर्तव्य को अंजाम देती दिख रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News