वाहन को पास देते दीवार से टकरा दिया टैंपो, बाल-बाल बचे पर्यटक
punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 05:50 PM (IST)

डल्हौजी (सतीश): डल्हौजी-पंजपुल्ला मार्ग पर रघुनाथ मंदिर के समीप एक टैंपों ट्रैवलर अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलटने से बाल-बाल बच गई। इससे हादसा होने से टल गया। टैंपो ट्रेवलर (डी.एल.1वाई.सी.-1862) गांधी चौक से पंजपुल्ला की ओर जा रहा था। यह वाहन पर्यटकों से भरा हुआ था। इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे। जब रघुनाथ मंदिर के समीप पहुंचा तो टैंपो चालक ने सामने से आ रहे वाहन से खुद को बचाने के लिए टैम्पो को सड़क के किनारे दीवार पर टकरा दिया।
गनीमत रही कि टैम्पो सड़क पर नहीं पलटा और बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों की मदद से टैंपो को सुरक्षित सड़क पर सीधा कर दिया गया। हादसे के बाद पर्यटक काफी घबराए हुए थे। हालांकि किसी को भी कोई चोट नहीं आई।