किताब न लाने पर शिक्षिका ने की छात्र की निर्मम पिटाई, आंख में पहुंची गहरी चोट (Video)

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 09:03 AM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिला के गांव पालकवाह में स्थित सरकारी स्कूल की शिक्षिका द्वारा 9वीं कक्षा के छात्र की निर्मम पिटाई करने का मामला सामने आया है। स्कूली छात्र सौरभ की आंख पर गहरी चोट पहुंची है। छात्र सौरभ के पिता अश्वनी कुमार ने बताया कि उनका बेटा पालकवाह स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है। जिसे स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका ने उनके बेटे को बुरी तरह पीट दिया।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि उसका कसूर सिर्फ इतना था वो स्कूल में अपनी किताब नहीं लेकर आया था। इस बात से खफा शिक्षिका ने छात्र के सिर, पीठ और आंख पर डंडों की बौछार कर दी। पीड़ित के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि बेटे को इतनी चोट लगने के बाबजूद भी ना ही उन्हें सूचित किया गया और न ही बेटे को इलाज दिलाया गया। वहीं डीएसपी हरोली ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने बाद पीड़ित छात्र का मेडिकल करवाया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News