दीवाली में सेंट्रल जेल की लजीज मिठाइयों की मिठास, लगे स्पेशल स्टाल (PICS)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 01:19 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): दिवाली के मौके पर बाजारों में मिठाइयों की भरमार है। लेकिन प्रदेश की सबसे पुरानी जेलों में शुमार सेंट्रल जेल नाहन की ये मिठाइयां कुछ खास हैं। ये मिठाइयां जेल में बंद कैदियों ने बढ़े ही शौक और क्वालिटी को ध्यान में रखकर तैयार की हैं।
PunjabKesari

जेल में बनी इन मिठाइयों में शुद्धता और कम मीठा होने से इसकी काफी डिमांड है। इसके लिए जेल में 14 तरह की मिठाइयां बनाने का काम जोर-शोर से चला हुआ है और जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। 
PunjabKesari

कैदियों की मेहनत और मिठाइयों की बढ़ती डिमांड के मद्देनजर जेल प्रशासन ने इस बार करीब 12 क्विंटल मिठाइयां तैयार करने का टारगेट रखा है। वहीं शहर के तीन अलग-अलग जगहों में मिठाइयों के स्टाल भी लगाए गए हैं। 
PunjabKesari

पिछले साल दिवाली पर कैदियों के हाथों से बनी 9 क्विंटल मिठाई लोगों के घरों तक पहुंची थी, जिसके दाम भी थोड़े किफायती रहे है। वहीं जेल प्रशासन ने इस साल भी मिठाइयों बेचककर अच्छी खासी आमदनी का अनुमान लगाया है, जिसका मेहनताना कैदियों को ही मिलेगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News