पहाड़ से गिरा पत्थर, युवक की गई जान
punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 03:24 PM (IST)

चंबा : हिमाचल में एक बार फिर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। प्रदेश के चंबा जिले में पहाड़ से पत्थर गिरने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि युवक के पिता व एक अन्य युवक व घायल हो गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया गया है। पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक नूरपुर निवासी मनोहर लाल (60) उनका बेटा सौरव (24) व अन्य व्यक्ति सुनील कुमार (49) पुत्र कृष्ण चंद निवासी नूरपुर कार एचपी 38 डी 3732 में सवार हो कर नूरपुर से बनीखेत की तरफ जा रहे थी। रास्ते में अलेढ़ नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी से कार पर एक बड़ा पत्थर गिर गया। इस हादसे में कार में बैठे सौरव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सौरव के पिता मनोहर लाल व सुनील कुमार नूरपुर घायल हो गए। लोगों व पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी रेफर किया गया है। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत