अध्यापक का बेटा नेवी में बना सहायक कमांडैंट

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 01:26 AM (IST)

डल्हौजी: डल्हौजी के भानु प्रताप ने भारतीय तटरक्षक बल में कमीशन पास कर असिस्टैंट कमांडैंट बनकर हिमाचल को गौरवान्वित किया है। 27 मई को उनकी पासिंग आऊट परेड इंडियन नेवल एकैडमी कन्नूर केरल में हुई। मूल रूप से आगरा के रहने वाले भानु प्रताप बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा हिमाचल में सोलन के केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल व गीता आदर्श विद्यालय से हुई। भानु प्रताप के पिता केंद्रीय तिब्बतियन स्कूल डल्हौजी में विज्ञान अध्यापक के पद पर तैनात हैं। भानु प्रताप ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व परिवार को दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News