हिमाचल की इस बेटी का गाना सुन रियलिटी शो में रो पड़े जज

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 11:39 AM (IST)

शिमला : वैसे तो हमारे देश में कई ऐसे मशहूर सिंगर है जिनके गाने सुनकर पूरी दुनिया कुछ समय ठहर सी जाती है। दरअसल, हिमाचल में भी टैलेंट की कमी नही हैं और यह साबित कर दिया है कुल्लू की पायल ठाकुर ने। पायल ने जी टी.वी. लिटल चैंप्स में वो कर दिखया है, जिससे पूरे हिमाचल को गर्व है। 11 साल की पायल जी टी.वी. पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के दूसरे राऊंड में पहुंच गई है। आपको बता दें कि पायल देख नहीं सकती है इसके बावजूद भी उसने हिम्मत नहीं हारी।
PunjabKesari

जज भी पायल की आवाज के दीवाने हुए
जानकारी के मुताबिक, अपनी माता सुनीता ठाकुर और मामा के साथ सारेगामापा के मंच पर पहुंचते ही पायल ने अपनी आवाज से हर किसी का मन मोह लिया।शो के जज भी पायल की आवाज के दीवाने हो गए। ऑडीशन के दौरान पायल ने बॉलीवुड फिल्म दंगल का नैना गीत गाकर सबका दिल जीत लिया। उसकी सुरीली आवाज सुनकर नेहा कक्कड़ भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और अपनी सीट से उठकर पायल के पास जाकर उसे गले लगा लिया। नेहा कक्कड़ ने पायल से उनके पिता के व्यवसाय के बारे में पूछा। पायल ने कहा कि वे ऑटो चलाते हैं। नेहा कक्कड़ ने पायल के पिता को एक टैक्सी गिफ्ट करने का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं गायक हिमेश रशमिया ने भी पायल के हुनर को काफी सराहा।हिमेश ने दूसरे बच्चों के लिए पायल को प्रेरणा बताया, जो स्पेशल है। पायल ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर की छात्रा हैं। पायल की कामयाबी को लेकर पिता तेविंद्र कुमार और माता सुनीता ठाकुर बेहद खुश है। इधर, सोशल मीडिया पर भी दिनभर पायल ठाकुर की सारेगामापा में दमदार प्रस्तुति चर्चाओं में रही।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News