बिलासपुर में वीकेंड लाॅकडाउन पर बाजारों में पसरा सन्नाटा

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 04:14 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश कुमार) : बिलासपुर जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड एसओपी का बिलासपुर शहर में असर देखने को मिला है। एसओपी के अनुसार शनिवार-रविवार को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों सहित बाजार बंद रहेंगे, जिसमें मेडिकल शॉप्स व दूध, ब्रेड, सब्जी सहित डेली नीड्स की दुकानों को छूट दी गयी है। वहीं इन एसओपी का पालन करते हुए आज बिलासपुर मुख्य बाजार से लेकर बस अड्डा चैक हर जगह बाजार बंद दिखे और गालियां सुनसान नजर आयी।

वहीं कोरोना माहमारी की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का बिलासपुर के लोगों ने स्वागत करते हुए इसे कोरोना की जंग से लड़ने में महत्वपूर्ण कदम बताया है ताकि लोग अपने घरों में रहकर इस वायरस से लड़ सकें और अपने परिवार को सुरक्षित रख सके। वहीं प्रशासन के आदेशों की पालना करवाने लिए जगह जगह पुलिसकर्मियों की टीम भी तैनात की गयी है ताकि कोई व्यक्ति व दुकानदार प्रशासन के आदेशों की अवहेलना ना कर सके। वहीं बिलासपुर उपायुक्त रोहित जम्वाल ने कहा कि एसओपी का पालन करवाने के मकसद से पूरे बिलासपुर जिले को 16 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें 16 सेक्टर ऑफिसर्स की तैनाती की गई है, जिन्हें गाड़ी की सुविधा सहित एएसआई व एसआई लेवल के पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी लगाई गई है जो कि पूरे जिले की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News