PICS: एक ही परिवार के 10 लोग हुए Food Poisoning के शिकार, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 11:23 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): सुंदरनगर के खरठी गांव में एक ही परिवार के 10 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जंगली मशरूम खाने से 4 बच्चे, 3 महिलाएं, 3 पुरुष बीमार हो गए। बताया जाता है कि देर रात करीब 3 बजे सभी लोगों को 108 एंबुलैंस की सहायता से सीएचसी रोहांडा ले जाया गया। इलाज के दौरान पीड़ितों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर रैफर कर दिया। उनमें से 2 गंभीर पीड़ितों को मंडी अस्पताल रैफर किया गया।
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari


आशा वर्कर शकुंतला देवी ने दी यह जानकारी
यह जानकारी आशा वर्कर शकुंतला देवी ने दी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में पर्स राम 50 साल, मड़ी देवी 48 साल, बेटा योगराज 28 साल, सुभद्रा देवी वाइफ योगराज 23 साल, बेटी ओम लता 32 बेटी पर्स राम, ओम लता के 2 बच्चे, बंदना 12 साल, बेटा पंकज 10 साल, केशव राम 55 साल, योगराज बच्चे निकिता 3 साल, तुषात 4 साल मौजूद हैं। 
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News