Sirmaur: पांवटा साहिब में मुख्य बाजार की सड़कें हुई जलमग्न, घरों व दुकानों में घुसा पानी

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 05:30 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): शहर में मूसलाधार बारिश होने से हुए जलभराव के कारण पानी दुकानों व घरों में घुस गया। नगर परिषद के ड्रेनेज सिस्टम की पोल नगर परिषद के एक पार्षद ने ही खोलकर रख दी। बुधवार देर शाम को हुई मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य बाजार की सड़कों में पानी ही पानी हो गया। पानी लोगों के घरों व दुकानों में भी घुस गया। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

वार्ड नंबर-10 के पार्षद मधुकर डोगरी ने कहा कि शहरवासियों को बाल्टियों से पानी को घर से बाहर निकलना पड़ा। एसडीएम एवं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि नगर परिषद ने पहले ही जेसीबी व कर्मचारियों से ड्रेनेज को साफ करवाया है लेकिन अधिक बारिश होने के कारण जलभराव हो गया। बारिश बंद होते ही पानी का जलभराव खत्म हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News