अनुशासन में रहे प्रदेश के पुलिसकर्मी, डीजीपी ने दिया आदेश

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 05:19 PM (IST)

शिमला : अपनी मांगों को लेकर अड़े प्रदेश के पुलिसकर्मियों को प्रदेश के डीजीपी ने अनुशासन में रहने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि पुलिसकर्मी अनुशासन में रहे और अपनी मांगों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से बचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को पुलिस हेड क्वाईर के जरिए अपनी मांग के सामने रखने के लिए कहा है। वहीं, मेस में खाना खाने को लेकर लौटने की भी अपील की है और रूटीन पर लौटने की बात कही है। 
PunjabKesari
बता दें कि प्रदेश में गत दिवस हुई जेसीसी की बैठक के बाद पुलिस कर्मियों ने विरोध स्वरूप मैस का खाना छोड़ दिया। जिससे प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों के इस विरोध के चलते ही रविवार को सीएम जयराम ठाकुर ने नाराज पुलिस कर्मचारियों को बैठक के लिए बुला लिया। यह उच्च स्तरीय बैठक शिमला में ओक ओवर में हुई। सीएम ने वित्त सचिव और अन्य अधिकारियों को के साथ बैठक की। इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू और कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर भी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News