लोगों ने दी चेतावनी, 15 दिन में विद्युत समस्या नहीं सुलझी तो आंदोलन का बिगुल बजा देंगे

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 10:50 AM (IST)

गग्गल : पिछले लंबे समय से विद्युत समस्या से जूझ रहे गांव कुठमां के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों में उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन का बिगुल बजा देंगे। इसके साथ ही शाहपुर में स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। ग्राम पंचायत कुठमां के प्रधान रजिंद्र राणा, वार्ड सदस्य बिमला पठानिया, अनीता राणा व ग्रामीणों अमरीक राणा, कुलजीत, कुलभूषण, मेहर सिंह तथा महिला मंडल प्रधान मनोरमा ने बताया कि विद्युत समस्या के बारे ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 30 जुलाई को अधिशासी अभियंता से शाहपुर में भेंट भी की थी, जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बारे विभाग के एस.डी.ओ. संदीप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभाग प्रयासरत है तथा शीघ्र ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News