जनता ने कहा- केंद्र से लेकर सोलन तक पहुंची सत्ता की भूख

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 11:13 AM (IST)

सोलन(चिन्मय): चुनावों का समय पास आते ही राजनीतिक हलचल बढ़ चुकी है आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी अब जारी हो चुका है। तीसरे विकल्प के रूप में राजनीतिक दल उभरना चाहते हैं और उनका मानना है कि भाजपा और कांग्रेस सोलन विधानसभा क्षेत्र में परिवारवाद को लेकर आ रहा है उनका आरोप है की भाजपा और कांग्रेस का आपसी समझौता है और सोलन से सांसद विरेंद्र कश्यप, कांग्रेस के विधायक  धनीराम शाण्डिल दोनों ही रिश्तेदार हैं और वही अब जो कैंडिडेट भाजपा में चर्चा में है वह भी इन दोनों का रिश्तेदार है ऐसा लगता है की सोलन में भाजपा या कांग्रेस नहीं कोई परिवार राज कर रहा है इसलिए वह चाहते हैं कि सोलन की जनता को कोई नया विकल्प मिले।
PunjabKesari

इस बार परिवारवाद नहीं चलने देंगे
लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सोलन की जनता परिवारवाद से बाहर निकलना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर जिला सोलन तक सत्ता की भूख परिवार वाद को जन्म दे चुकी है। लेकिन जनता काम ओर विकास चाहती है इस लिए वह इस बार परिवारवाद नहीं चलने देंगे ओर कर्मठ ईमानदार और जुझारू उम्मीदवार को ही चुनेगें। उन्होंने कहा कि जिले में बेरोज़गारी ज्यादा बढ़ रही है। लेकिन दोनों राजनीतिक दल आरोप प्रत्यारोप में लगे है। इस लिए जिले के युवा बदलाव का मन बना चुके है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News